सांगासर का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा चूरू
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर बन रहे स्टेट हाईवे के लिए अधिग्रहण की गई किसानों की भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मिला। सरपंच हरिप्रसाद दायमा, सुरेंद्र गोदारा, कृष्ण थालोड़, भागीरथ गोदारा, गोविंद सहारण ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए मुआवजे की प्रक्रिया पूरी नहीं होने तक सड़क का निर्माण कार्य रोकने की मांग की है। पूर्व सांसद कस्वां ने बिना गजट नोटिफिकेशन के सड़क निर्माण कार्य करने तथा किसानों के खेतों में से अवैध मिट्टी खनन, बाड़, तारबंदी, पेड़ हटाने तथा खड़ी फसल व बुआई कार्य को मशीनरी द्वारा नष्ट करने पर आपत्ति जताई तथा किसानों को मुआवजा दिलवाकर ही स्टेट हाईवे का काम शुरू करवाने की मांग की है।