चिकित्सा विभाग की ओर से
रानोली, [राजेश कुमावत ] चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य मुस्तैदी से किया जा रहा है। जिले के पिपराली ब्लॉक के रानोली क्षेत्र में गुरुवार को एक साथ 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद चिकित्सा विभाग भी मुस्तैदी से जांच में जुट गया हैं। रानोली चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कमलेश बेनीवाल ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानोली के अधीन बुधवार को क्षेत्र में व्यापारियों सहित 31 लोगों के सैंपल लिए गए थें। जिनमें से गुरुवार को एक साथ 6 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं चिकित्सा प्रभारी ने बताया एक ही परिवार के पांच लोगों सहित रानोली का एक दुकानदार भी पॉजिटिव मिला रानोली में अब तक 1151 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 16 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं 10 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। 6 प्रक्रियाधीन हैं 1089 लोगों की रिपोर्ट नगैटीव प्राप्त हो चुकी हैं। 46 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग हैं। पॉजिटिव मिले व्यक्तियों को ईलाज के लिए सीकर के आरोग्य सदन हॉस्पिटल में भेजा गया हैं। क्षेत्र में एएनएम व आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनीयों की टीमें बनाकर लगातार सर्वे जारी हैं