झुंझुनूताजा खबर

पूर्व सरपंच पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

खेतड़ी उपखण्ड के गांव जसरापुर में भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष व पूर्व सरपंच केदार खींची पर हुये हमले को लेकर अखिल भारतीय खटीक समाज झुंझुनूं ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पूर्व जिला मुख्यालय स्थित नावरिया सदन से रैली निकालकर जिला कलेक्टे्रट पर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया कि जसरापुर बस स्टेण्ड पर केदार खींची पर सरेआम फायरिंग करने व अपहरण कर जानलेवा हमला करने के आरोपीयों की तीन रोज बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस की ओर से अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर खटीक समाज ही नहीं बल्कि पूरे एससी/एसटी समाज में इसका रोष है। वहीं बताया कि खेतड़ी थानाधिकारी को खुद केदार खींची ने हमले को लेकर कई बार शिकायत की मगर खेतड़ी थानाधिकारी की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इस तरह के गैर-जिम्मेदार व लापरवाही थानाधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जायें। ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया गया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी 3 दिन में नहीं होने पर मजबूर होकर पूरे समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन और धरना दिया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व पुलिस महानिदेशक को प्रेषित की गई।
यह था मामला शनिवार को दिन दहाड़े दंबगों ने हवाई फायर कर खेतड़ी उपखण्ड के गांव जसरापुर के पूर्व सरपंच व भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार खींची का अपहरण कर लिया। जानकारी के अनुसार जसरापुर बस स्टैंड पर करीब एक बजे बोलेरो गाड़ी में चार-पांच अज्ञात लोग सवार होकर आए। बदमाशों ने दो हवाई फायर कर चाय की दुकान पर बैठे पूर्व सरपंच व भाजपा मण्डल अध्यक्ष केदार खिंची को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर नंगली सलेदिसिंह होते हुए रसुलपुर की तरफ ले गए। इस दौरान उक्त लोगों ने पूर्व सरपंच खिंची के साथ मारपीट कर घायल अवस्था में रसुलपुर गांव के अस्पताल के सामने फेंक कर फरार हो गये।
पुलिस गिरफ्त से दूर आरोपी शनिवार को हुए जसरापुर गांव में केदार खींची पर हमले के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है वहीं हमले के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी भी करवाई लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button