जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर संदेश नायक ने
चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर संदेश नायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरडी बुनकर तथा अधिशाषी अभियंता सायर मल मीणा को बिना स्वीकृति मुख्यालय छोड़ने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान दलों की रवानगी स्थल पर निरीक्षण के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संपर्क करने पर पाया गया कि दोनों अधिकारी मुख्यालय से बाहर हैं जबकि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मध्यनजर जिले में पदस्थापित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़ने अथवा अवकाश पर जाने से पूर्व जिला कलक्टर से अनुमति लेने के आदेश जारी किए गए हैं। ऎसे में दोनों अधिकारियों के बिना स्वीकृति मुख्यालय छोड़ने को गंभीरता से लेते हुए उनके इस कृत्य को अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस जारी किए गए हैं। दोनों अधिकारियों को नोटिस का जवाब सात दिवस में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पंचायती राज चुनावों के मध्येनजर मुख्यालय छोड़ने तथा अवकाश पर जाने के संबंध में दिए गए निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।