ताजा खबरसीकर

रैंलिंगों को लेकर लोगों ने जताया विरोध

शाहपुरा रोड़ स्थित रेलवे बुगदा के पास

नीमकाथाना, पालिका क्षेत्र में शाहपुरा रोड़ स्थित रेलवे बुगदा के पास ओवरब्रिज के आगे लगने वाली रैंलिंगों को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। इस दौरान उक्त प्रकरण को लेकर निदेशक स्वायत शासन विभाग जयपुर, जिला कलेक्टर, एसडीएम व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के नाम शिकायत भेजी। शिकायत में बताया है कि शाहपुरा रोड़ स्थित रेलवे बुगदा के पास ओवरब्रिज के आगे नगर पालिका द्वारा सडक़ के बीचों बीच रैंलिंग लगाई जा रही हैं। लेकिन सडक़ के पश्चिम दिशा में नगरपालिका के नवनिर्मित उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया का मकान होने के कारण नगरपालिका सडक़ के बीच रैंलिंग नहीं लगाकर भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है जो नियम विरूद्व हैं। जिसको लोगों ने कार्य को रूकवाने के लिए ई-मेल के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई हैं। गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल यादव ने संभागीय आयुक्त के यहां पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया के मकान की भूमि चारागाह में होने के कारण प्रकरण दर्ज करवाया हुआ हैं। जिस पर संभागीय आयुक्त ने उक्त प्रकरण को लेकर तहसीलदार को जांच करने के आदेश दिए थे। लेकिन राजनैतिक पहुंच के चलते एवं पालिका उपाध्यक्ष के पद पर काबिज होने के कारण उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button