अरनियां के राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय कुलडा का टीबा में
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] अरनियां के राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय कुलडा का टीबा में क्वॉरेंटाइन समय में रहने वाले नाथू लाल सैनी विद्यालय पड़ोसी ने अपने परिवार (पत्नी एवं बच्चे) के साथ 14 दिन के समय विद्यालय में पेड़- पौधों में पानी, साफ-सफाई तथा विद्यालय बरामदे के पोलों के रंग रोगंन करके शिक्षा मंदिर को निखारा गया। ग्राम पंचायत अरनियां सरपंच प्रतिनिधि सीताराम यादव ने रंग रोगंन का सामान उपलब्ध कराया गया। प्रधानाध्यापक सांवरमल शर्मा राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय डाबर का बालाजी एवं शंकर लाल सैनी अध्यापक ने नाथू लाल सैनी को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। पुरस्कृत शिक्षक राम दयाल सैनी प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय कुलडा का टीबा व भामाशाह सरदारमल यादव दूध डेयरी ने कृष्णा देवी सैनी का पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। श्रवण कुमार सैनी अध्यापक व शंकर लाल सैनी अध्यापक ने सरपंच प्रतिनिधि सीताराम यादव का साफा पहनाकर स्वागत किया। नाथू लाल सैनी ने विद्यालय में एक पंखा देने के लिए कहा। अंत में सरपंच प्रतिनिधि ने कोरोना के विषय में बताते हुए विदाई दी गई। क्वॉरेंटाइन समय में रहने वाले परिवार ने अपने बच्चों व परिवार के बच्चों को इसी विद्यालय मे पढ़ाने की बात कही।