मेट प्रशिक्षण का किया आयोजन
सीकर, पंचायत समिति दांतारामगढ की ग्राम पंचायत दूधवा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मेट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें अधिशाषी अभियन्ता ईजीएस ने मेटों को समूहवार भुगतान, जॉबकार्ड, कार्यस्थल पुस्तिका, कार्यवार पत्रावली का संधारण, प्रपत्र-6 व कार्यस्थल की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा अधिनियम के प्रावधानों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि वर्तमान में कोविड-19 को देखते हुए प्रवासी श्रमिकों के साथ-साथ स्थानीय श्रमिकों को कार्य की मांग होने पर रोजगार देना ही राज्य सरकार की प्राथमिकता है। दाधीच ने बताया कि समस्त विकास अधिकारियों को योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत महिला मेटों को नियोजित करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। मेटों को कार्यस्थल पर समुचित चिकित्सा व अन्य आवश्यक सुविधाऎं भी उपलब्ध करवानी होगी। प्रशिक्षण में जितेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता एवं राजेश पारीक, एमआईएस मैनेजर ने मेटों को कम्प्यूटर एवं ऑनलाईन जानकारी दी गई।