चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

आर आर हॉस्पिटल में अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया

अस्पताल के निदेशक राजेश रेवाड़ ने किया फ्लोरेश नाइटैंगल को याद

झुंझुनू, आज मंगलवार को आर आर हॉस्पिटल, झुंझुनू में नर्सेज दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल के सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी एवं समस्त अस्पताल कर्मचारियों ने सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुई इस दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। अस्पताल के निदेशक राजेश रेवाड़ ने फ्लोरेश नाइटैंगल को याद करते हुए नर्सिंग के लिए उनके योगदान को याद किया। सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुरे भारतवर्ष में निस्वार्थ भाव से काम कर रही नर्सेज जो अपने परिवार को छोड़कर कोविड -19 की लड़ाई में देश की नर्सेज के योगदान की जितनी बड़ी प्रशंसा की जाये उतनी ही कम है। आज भी नर्स बिना किसी की परवाह किये देश की सेवा में जुटी है, में इनका तहे दिल से आभार प्रकट करता हु। उन्होंने इस महामारी के दौर में काम कर रही उन सभी नर्सेज की दिल खोलकर प्रसंशा की। उन्होंने देश में लगातार निरंतर काम कर रही नर्सेज व आने वाली नयी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आर आर हॉस्पिटल के नर्सिंग अधीक्षक मनीष सैनी ने नर्सेज के इतिहास व आने वाले भविष्य के बारे में प्रकाश डाला और देश के हेल्थ सेक्टर में नर्स का अब जैसा रोल है, आगे वह और ज्यादा होगा, वे हेल्थ सेक्टर की नीव की तरह काम करेगी और देश का विकास करेंगी। इस विपदा में आर आर की टीम जो गली मोहल्लों में जा कर मोबाइल वैन से नि:शुल्क उपचार की सुविधा दे रहें हैं उस टीम एवं डॉक्टर निहारिका का सम्मान किया गया, एवं बेस्ट नर्सिंग स्टाफ से केक कटवा कर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर डॉ. संदीप महला, डॉ. कार्तिक थुरवाल, डॉ. निहारिका शर्मा, डॉ रियाज सुषमा चौधरी, राजेश झाझड़िया, जहांगीर अली, राकेश कुमार, कविता, प्रमोद कुमार, बलकेश आदि थे I

Related Articles

Back to top button