ग्रामीणों ने लोहारू जयपुर पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए सौंपा ज्ञापन
सूरजगढ़., [के के गाँधी ] सीकर लोहारू ब्रोडगेज रेल लाईन का जायजा लेने पहुंचे उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश का जगह-जगह ग्रामीणों ने स्वागत कर जयपुर लोहारू पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग का ज्ञापन सौंपकर रेल सेवाएं बढ़ाने की मांग रखी। सुबह साढ़े नौ बजे जीएम का सबसे पहले भावठड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भाजपा नेता सोमवीर लांबा, सरपंच रणवीर नाडा, जयपाल श्योराण, महेश शर्मा, दुर्गासिंह, बजरंग सिंह, महिपाल श्योराण, हनुमान श्योराण, पारस मेचु, पृथ्वी सिंह सहित आस-पास के गांवों के सैंकड़ों ग्रामीणों ने स्वागत कर सुबह सात बजे लोहारू से जयपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग रखी। वहीं दस बजे सूरजगढ़ के बुहाना फाटक पहुंचने पर भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष संजय गोयल, पूर्व चेयरमैन नरेश वर्मा, खाद्य व्यापार संध के जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता ने स्वागत किया व जयपुर लोहारू पैसेंजर ट्रेन चलाने के अलावा, श्री गंगानगर बान्द्रा अरावली एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन झुंझुनूं लोहारू होते हुए हिसार तक करने की मांग रखी। इस मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।