झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

1817 गार्गी छात्राऐं हुई सम्मानित

झुन्झुनूं, जिला/ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार एवं बालिका पुरस्कार वितरण समारोह न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल झुन्झुनूं में मोहतरमा नगमा बानो सभापति नगर परिषद झुन्झुनूं के मुख्य आतिथ्य में धनश्याम दत्त जाट मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झुन्झुनूं की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि अमर सिंह पचार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय झुन्झुनूं ,पितराम सिंह काला जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक झुन्झुनूं, सुभाष चन्द्र मीणा एडीपीसी समसा झुन्झुनूं, विक्रम थालौर पार्षद के आतिथ्य मेें आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में निदेशक इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल झुन्झुनूं ने सभी का स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में बेटियों का घर का दीपक बताया जो सारे घर को प्रकाशमान करता है। हरफूल सिंह मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुन्झुनूं ने समारोह में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा निदेशक इंजी. प्यारेलाल ढूकिया का समारोह आयोजन के उत्तम व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया तथा अभिनन्द किया। समारोह में वितरित प्रमाण पत्र, चैक पुरस्कार विवरण कुल गार्गी पुरस्कार माध्यमिक परीक्षा 561 ऑनलाईन खाते में भुगतान, गार्गी पुरस्कार द्वितीय किस्त 536 चैक द्वारा, बालिका प्रोत्साहन उच्च माध्यमिक कला वर्ग 203, विज्ञान वर्ग 467, वाणिज्य वर्ग 41, एकलव्य पुरस्कार माध्यमिक 1, मीरा पुरस्कार 1, इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार 7 प्रदान किये गये। समारोह में कमलेश तेतरवाल, एडीओ, झुन्झुनूं, अमर सिंह पचार, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा झुन्झुनूं, दयानन्द ढूकिया, मोहतरमा नगमा बानो सभापति नगर परिषद झुन्झुनूं सभापति नगर परिषद ने अपने अमूल्य उद्बोधन शब्दों द्वारा सम्बोधित किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धनश्याम दत्त जाट ने सम्बोधित करने हुऐ कहा कि जिन बेटियों ने गार्गी पुरस्कार प्राप्त किया वे कक्षा 12 में बालिका प्रोत्साहन करने हेतु दृढ़ इच्छा के साथ मेहनत करें। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण 17 काऊन्टर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुन्झुनूं की टीम द्वारा दीपचन्द प्रधानाचार्य बुडाना, कुलदीप सिंह प्रधानाचार्य भीमसर, व्यख्याता उमर फारुक, रणवीर गोदारा, अशोक शर्मा, महेन्द्र सिंह जाखड एसीबीईओ प्रथम़ तथा सुभाष चन्द्र यादव एसीबीईओ द्वितीय के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम संचालन सत्यवीर झाझडिय़ा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक (सेवा निवृत्त) ने किया।

Related Articles

Back to top button