उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक आंनद प्रकाश का दौरा
झुंझुनू, उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक आंनद प्रकाश ने आज शुक्रवार को झुंझुनूं रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जीएम के झुंझुनूं पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। जीएम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई प्रकार के दिशा निर्देशभी दिए। उसके बाद जीएम ने रेलवे स्टेशन में बने हुए पार्क का उद्घाटन कर निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने पौधारोपण किया व व्यायाम के लिए लगी हुयी मशीन का निरीक्षण कर स्वयं ने भी व्यायाम करके देखा। उसके बाद जीएम ने रेलवे कॉलोनी का भी पैदल चल कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीआरएम मंजुषा जैन सहित रेलवे के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजुद रहे। गौरतलब है कि जीएम के दौरे को लेकर रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया तथा साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया। वहीं जीएम के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी पुरी तरह मुस्तैद रहा। मिडिया से बातचीत करते हुए जीएम ने सप्ताह में तीन दिन चलनी वाले सैनिक एक्सप्रेस को लेकर कहा कि इस ट्रेन को रोज चलाने के लिए प्रस्ताव भेज रखा है अभी दिल्ली में रख-रखाव की समस्या है जल्द ही इसे दैनिक शुरू कर दिया जाएगा। वहीं जयपुर-ब्रांदा को लुहारू तक करने को लेकर पुछे सवाल में बताया कि लंबी दुरी की गाड़ी के लिए मेंटिनेंस की जरूरत होती है इसके लिए भी विचार किया जाएगा। वहीं सैनिकों व भामाशाहों की धरती होने के कारण यहां के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। वहीं पार्सल और डाक की व्यवस्था को लेकर बताया कि अगर कोई पार्सल को ठेका कोई ले ले तो हम दे देंगे जिसके लिए टेण्डर खोल रखा है। वहीं डेमू ट्रेन को लेकर भी जल्द ही शुरू करने का आश्वासन दिया। वहीं जीएम के दौरे के दौरान अनेक ज्ञापन भी सौंपे गए। जिसमें ब्राह्मण महासभा की ओर से जिलाध्यक्ष महेश बसावतिया के नेतृत्व में, गल्ला व्यापार संघ ने अध्यक्ष संपत चुडै़लेवाला के नेतृत्व में, शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति ने प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में व सामाजिक कार्यकर्ता उमर कुरैशी के नेतृत्व सहित अनेक ज्ञापन सौंपे गए। ज्ञापन में मुख्य रूप से जयपुर-दिल्ली के लिए दिन में दो ट्रेन की मांग रखी गयी वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों की मांग की गयी। कुरैशी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गयी कि मिल्लत नगर में गंदे पानी की समस्या है जिस पर नाली निर्माण का टेण्डर नगरपरिषद् ने पारित कर दिया है वहीं रेलवे की सहमति के लिए ज्ञापन सौंपा। वहीं एक रेलवे में तैनात कर्मचारी की मौत पर परिजनों के नौकरी की मांग का ज्ञापन सौंपा जिस पर जीएम ने आश्वासन दिया। वही जिले के रतन शहर रेलवे स्टेशन पर भी महाप्रबंधक को रेल सुविधा संघर्ष समिति की तरफ से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर रतन शहर पर हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद थी। जिनमें पाबू धाम के मल जी महाराज, उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, माखर सरपंच बंटेश देवी सहित अनेक गणमान्य जन भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि 5 फरवरी से यहां पर एक्सप्रेस ट्रेनों से ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। वही चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक के नाम परमहंस दिव्यांग सेवा समिति ने भी ज्ञापन सौंपा जिसमें जिले के कई स्थान पर रेलवे स्टेशनों की ऊंचाई को सही करने के लिए आग्रह किया गया जिससे कि दिव्यांगजन को परेशानी ना हो।