पटवारी का बास ग्राम पंचायत व भारणी ग्राम पंचायत के लिंक रास्ते के बीच में
रींगस, निकटवर्ती पटवारी का बास ग्राम पंचायत व भारणी ग्राम पंचायत के लिंक रास्ते के बीच में बने रेलवे अंडरपास आम लोगों के लिए आफत बना हुआ है। मामूली सी बरसात के कारण पानी भरा हुआ है जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास तो बन गया लेकिन पानी की निकासी सही नहीं होने से आम लोग परेशान हो रहे हैं। गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन ने देशभर के सभी रेलवे फाटको को तो बंद कर सब के नीचे अंडरपास तो बना दिए और अपनी परेशानी तो कम कर ली। लेकिन लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। द्रुतगामी ट्रेनों के संचालन में फाटक व्यवधान बने हुए थे तो रेलवे प्रशासन ने सभी को अंडरपास में परिवर्तित कर दिया। अंडरपास सभी लोगों के लिए आफत बन गए। बरसात के दिनों में अण्डरपास में पानी भरने से आने जाने में व्यवधान हो रहा तो हल्की बारिश में भी पानी निकासी सही नहीं होने के कारण पानी भराव हो जाता है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।