झुंझुनू शहर के
झुंझुनू शहर के रोड नंबर 2 पर पिछले 15 – 20 दिनों से जलदाय विभाग की पेयजल आपूर्ति लाइन टूटी हुई है जिसके चलते सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ ही बह जाता है। जहां शहर के अनेक वार्डों में पीने के पानी की किल्लत है उसको लेकर जिला प्रशासन के पास रोज ज्ञापन दिए जाते हैं प्रदर्शन किया जाता है वही ऐसी स्थिति में शहर के रोड नंबर 2 पर 20 दिनों से सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। यह तो एक बानगी मात्र है स्थानीय लोगों ने बताया कि अनेक स्थानों पर जलदाय विभाग की पाइपलाइन टूटे हुए हैं जिनकी खैर खबर लेने वाला कोई नहीं है। रोड नंबर 2 शहर की मुख्य सड़क मार्ग है इस सड़क के बीचो बीच इतने लंबे समय से पानी का लीकेज होकर बह रहा है और विभाग ने इसकी कोई सुध नहीं ली है वहीं इसके कारण सड़क भी क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गई है ऐसे में जलदाय विभाग की उदासीनता समझ से परे है।