झुंझुनूताजा खबर

एससी एसटी अत्याचार विरोधी संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

दलितों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में कल दिया जायेगा ज्ञापन

आज रविवार को अम्बेडकर भवन झुंझुनूं में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति की गिरधारी लाल कटारिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। समिति सदस्य रामनिवास भूरिया ने बताया कि मीटिंग में सर्वसहमति से समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमे संरक्षक सदस्य मांगीलाल मंगल, गिरधारी लाल कटारिया, कानसिंह मीणा को तथा अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रोफेसर जयलाल सिंह, महासचिव मनीराम पूर्व महाप्रबंधक, कोषाध्यक्ष देवकरण सिंह,उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह मीणा, सहसचिव सीताराम बास बुडाना को बनाया गया तथा जिले भर से 16 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। बैठक को नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयलाल सिंह, मांगीलाल मंगल, मालीराम वर्मा, गिरधारीलाल कटारिया, मनीराम, रामानंद आर्य, रामनिवास भूरिया, रामेश्वरलाल वर्मा, श्रीचंद करोल आदि नेसम्बोधित किया। वक्ताओं ने किशनपुरा बास खेतड़ी में दबंग राजपूतों द्वारा मेघवाल परिवार पर जानलेवा हमला एवम् सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। सभी अपराधियों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक सामूहिक संघर्ष किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही निकेश मेघवाल निजामपुर चिड़ावा के हत्यारों को व श्यामपुरा चारणवास मालसर में दबंगों द्वारा घर के मुख्य द्वार के सामने जबरदस्ती दाह संस्कार किए जाने वालों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की । इस संबंध में कल 3 जून को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। सभा में ब्रजमोहन मीणा, ओमप्रकाश मीणा, रामचन्द्र मीणा, रामप्रसाद आल्हा, राजेश हरिपुरा, मनेश्वर सिरोवा, बद्री प्रसाद गोरा, मदनलाल, भागीरथ नेमिवाल सहित जिले के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button