झुंझुनूताजा खबर

अपात्र होने के बावजूद गेंहू लेने वाले लाभार्थियों से वसूले 2 लाख 53 हजार 555 रूपये

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत

झुंझुनू, मलसीसर उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्राम पंचायत वार जांच करवाई गई। जांच रिपोर्ट में पाए गए सरकारी नोकरी व पेंशनर्स के रूप में दर्ज अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी किए गए। अपात्र लाभार्थियों से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लाभार्थी द्वारा प्राप्त किए गए गेंहू के विरूद्ध भारतीय खाद्य निगम की ईकोनोमिक लागत एवं विभागीय खर्चो के आधार पर 27 रूपये प्रतिकिलों की दर से रिकवरी राशि जमा करवाई गई। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी व 25 फरवरी को अपात्र लाभार्थियों से 2 लाख 53 हजार 555 रूपये की वसुली कर राजकोष में जमा करवाई गई। संबंधित अपात्र व्यक्ति जिनको नोटिस जारी किए हुए है वे शीघ्र कार्यालय में उपस्थित होकर रिकवरी राशि जमा करवाने अन्यथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button