लोकसभा में बोले चूरू सांसद राहुल कस्वां
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान चूरू लोकसभा क्षेत्र में रेलवे की नई वॉशिंग लाईन से सम्बन्धित मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में कहा कि चूरू जिला दिल्ली और जयपुर से लगभग 250 किमी दूर स्थित है। चूरू जिले के असंख्य लोग देश के विभिन्न क्षेत्रों में आजीविका के लिये आवागमन करते हैं। ट्रेन के माध्यम से आवागमन सुगम रहता है लेकिन हमारे क्षेत्र में वॉशिंग लाईन नहीं होने के कारण हमें लम्बी दूरी की ट्रेनें नहीं मिल पा रही हैं। चूरू के नजदीक स्थित वॉशिंग लाईन जैसे- बीकानेर, हिसार, श्रीगंगानगर में शत्-प्रतिशत क्षमता का उपयोग हो चुका है। चूरू लोकसभा क्षेत्र काफी विस्तृत है। लम्बी दूरी की ट्रेनों के संचालन से हमारे क्षेत्र का देश के विभिन्न हिस्सों से सीधा जुड़ाव होगा, जिसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा। सांसद कस्वां ने सदन के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लोकसभा क्षेत्र के चूरू या रतनगढ़ रेलवे स्टेशन पर नई वॉशिंग लाईन की मांग की; ताकि चूरू लोकसभा क्षेत्र में लम्बी दूरी की ट्रेनों के संचालन में वृध्दि हो सके और आमजन को इसका लाभ मिल सके।