अपराधझुंझुनूताजा खबर

रायपुर अहिरान में ड्राई डे का चोरों ने उठाया फायदा, शराब की दुकान पर दो लाख की चोरी

रायपुर अहिरान गांव के बस स्टैंड पर

पचेरी, उपखण्ड़ में रायपुर अहिरान गांव के बस स्टैंड पर शराब की दुकान पर पांच रोज में दूसरी बार चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है ।सेल्समैन वीरपाल उर्फ लीलू ने पचेरी कला थाने में शिकायत दर्ज की है कि गांधी जयंती के दिन ड्राई डे का फायदा उठाते हुए दिनदहाड़े उनकी दुकान से शटर तोडक़र करीब दो लाख रुपए की चोरी कर ले गए हैं। इससे पहले 28 सितंबर को भी उनकी दुकान में रात को चोरी हुई है। सेल्समैन का आरोप था कि वे पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा चुके है। परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है।चोरों के हौसले बुलंद हैं उन्होंने नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। 5 दिन में दूसरी घटना की पुनरावृति होकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन में ठेके पर कोई व्यक्ति नहीं होने पर शराब व नकदी चोरी कर ले गए। चोरों ने दुकान का शटर पर गाड़ी का बंपर मार कर तोड़ा है। वही दुकान में कीमती सामान फ्रिज आदि के साथ तोडफ़ोड़ कर कच्ची और पक्की शराब व गल्ले से नकदी चुराकर ले गए हैं सैल्समैन का आरोप है की पचेरी कला थाना पुलिस इस मामले में लचर कार्रवाई करते हुए उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं ।थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद भी उनके साथ मुलजिम जैसा व्यवहार किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के नाम से शराब का ठेका निकला था परंतु अन्य शराब माफियों का एक गिरोह आए दिन उन्हें तंग कर रहे है। फोन पर आए दिन धमकी देकर दुकानदारी नहीं करने की चेतावनी देते हुए जान से मारने की धमकी मिल रही है सेल्समैन ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button