झुंझुनूताजा खबर

शिक्षा व संगठित रहने से समाज का होता है उत्थान –सैनी

झाझड ग्राम में भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित

नवलगढ, [प्रकाश सैनी ] शिक्षा व संगठित रहने से समाज आगे बढता हैं ये बात गुरूवार पूर्व कृषि एव पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी ने झाझड ग्राम में महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्थान भवन के भूमि व शिलान्यास समारोह के दौरान कही। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपप्रमुख बनवारीलाल सैनी ने की। पूर्व कृषि एव पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। खेतडी के पूर्व विधायक पूर्णमल सैनी, नवलगढ नगरपालिका के चैयरमैन सुरेन्द्र कुमार सैनी, भाजपा नेता जगदीश प्रसाद सैनी, मुकुन्दगढ नगरपालिका के चैयरमैन सत्यनारायण सैनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फूले मोती बाबा फूले, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक काॅलेज शिक्षा जे डी सैनी, झाझड सरपंच सुमन देवी, चिराना सरपंच प्रतिनिधि प्रभातीलाल सैनी, समाजसेवी जगदीश बागडी, उदयपुरवाटी सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष दौलतराम सैनी, रामकुमार सैनी, पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी भी मंचस्थ अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ फूले दम्पति के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ में हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व विधायक पूर्णमल सैनी ने कहा कि फूले दम्पित शिक्षा व सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि हमें फूले दम्पति के विचारो को अपने जीवन में उतारना चाहिये। इन महान विभुतियो के समक्ष दीप प्रज्जवल व श्रद्धा समुन अर्पित करने से इन्हे सच्ची श्रद्धांजलि नहीं होती है अपितु इनके विचारो को अपने जीवन में ग्रहण करना और इनके आदर्शो पर चलना सच्ची श्रद्धांजलि होती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पालिका के चैयरमैन सुरेन्द्र कुमार सैनी ने कहा कि आज के युग में लोग जमीन के लिये किस तरह से आये दिन झगडे करते है लेकिन झाबरमल सैनी और सीताराम सैनी की महानता है कि इन्होने अपनी जमीन महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्थान के भवन के लिये दान में दी है। प्रोफेसर जेडी, भाजपा नेता जगदीश प्रसाद सैनी, जिला उपप्रमुख बनवारीलाल सैनी, सैनी समाज संस्था उदयपुरवाटी के अध्यक्ष दौलतराम सैनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फूले मोतीबाबा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। झाझड सरपंच सुमन देवी सैनी ने स्वागत भाषण दिया। महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्थान के अध्यक्ष झाबरमल सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगो का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र शास्त्री बगड ने किया। इस दौरान सेवानिवृत शिक्षक मोतीलाल सैनी, रूपाराम सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल सैनी, प्रभात राजोरिया, युवा नेता संजीव सैनी, समाजसेवी मोहनलाल चुडीवाल, सेवानिवृत शिक्षक फूलचन्द सैनी, सेवानिवृत शिक्षक शिवकुमार किरोडिया, दीपाराम, लीलाधर, सुगनाराम, राजेन्द्र सैनी टेन्टवाले, डाॅ विनोद सैनी, पूर्व एसआई मदनलाल सैनी, अटलबिहारी सैनी, सेवानिवृत एईएन हरीराम सैनी, श्याम सुन्दर सैनी, मुकेशष सैनी, हरीप्रसाद सैनी, राजेन्द्र सैनी, दिनेश कुमार सैनी, भूपेन्द्र सैनी, प्रवीण सैनी, ओमप्रकाश सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
-अतिथियो ने किया भवन का शिलान्यास
झाझड ग्राम के दानसिंह की ढाणी के पास में दुलाई कोठी में बन रहे महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्थान का शिलान्यास पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, पालिका के चैयरमैन सुरेन्द्र कुमार सैनी, मुकुन्दगढ चैयरमैन सत्यनारायण सैनी, झाझड सरपंच सुमन देवी, महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्थान के अध्यक्ष झाबरमल सैनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
-भूमि दानदाताओ व भवन निर्माण् में सहयोग देने वालो का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्थान के भवन के 2 बीघा जमीन दान देने वाले झाबरमल सैनी व उनकी धर्म पत्नि मूली देवी का पुष्प माला, शॉल व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। वही पार्किग के एक बीघा जमीन दान देने के सीताराम खडोलिया का पुष्प माला, शॉल व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। वही भवन में एक -एक कमरा निर्माण के लिये सहयोग देने के लिये मनकोरी देवी पत्नि लादूराम सैनी, सीताराम सैनी पूत्र सागरमल सैनी, दुर्गा देवी पत्नि राधाकृष्ण सैनी, शिवचन्द खडोलिया ढहर की ढाणी का पुष्प माला व शॉल व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
-जल्द बनेगा भवन समाज के लोगो को मिलेगा लाभ
महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान के अध्यक्ष झाबरमल सैनी ने बताया कि जल्द ही सेवा संस्थान का भवन बनकर तैयार होगा। समाज के लोगो को इस भवन को बहुत लाभ मिलेगा और भवन के अन्दर के अनेक प्रकार की सामाजिक क्रिया क्लापो का निवर्हन होगा।

Related Articles

Back to top button