सीकर, राजस्थान केश कला—बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत 10 मई (बुधवार) को लक्ष्मणगढ़ तहसील के घाणा गांव आएंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष गहलोत 10 मई को प्रात: 9 बजे सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे घाणा पहुंचेगे, घाणा से प्रात: 11 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे भोजासर बड़ा, भोजासर बडा से दोपहर एक बजे प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे लक्ष्मणगढ़ शहर में पहुंचेगे तथा राज्य सरकार दवारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर के लाभाथी परिवारों से संवाद करेंगे, स्थायी और मोबाइल कैम्पों का निरीक्षण कर जायजा लेंगे एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर आमजन को लाभान्वित करेंगे। बोर्ड अध्यक्ष गहलोत लक्ष्मणगढ से अपराह्न 3 बजे प्रस्थान कर सायं 4 बजे सर्किट हाऊस सीकर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस सीकर में करेंगे।