ताजा खबरसीकर

राजस्थान की माताएं कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी- नरेंद्र मोदी

सीकर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने देश की वायु सेना को झूठा कहते है जब हमारे सपूत जान हथेली पर रखकर आतंकियों को मारते है तो कांग्रेस पूछती है कि लाशें कहा है। हमारे वीर जवानों के शौर्य पर कांग्रेस को विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरफ इस महान धरती पर हम सभी राष्ट्र रक्षा की बात करते है। मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए बोला कि राजस्थान की माताएं कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस कहती है कि सेना में वो ही जाते है जिनके पास दो वक्त का खाना नहीं हैं, क्या लाखों राजस्थान की धरती के जवान पेट पालने के लिए सेना में जाते हैं, क्या राजस्थान की धरती उन्हें दो वक्त की रोटी नहीं दे पा रही है। यह हमारी वीर माताओं का अपमान है या नहीं हमारे वीर बेटों का अपमान है या नहीं कांग्रेस के नेताओं का मौन समर्थन करता है मेरा कांग्रेसी नेताओं पर खुला आरोप है जो सीने पर गोलियां खाने के लिए जाते हैं उन्हें कहते हो आप दो वक्त की रोटी के लिए जाते हो ऐसे लोगों को बात करोगे या सजा दोगे। कांग्रेस के नेताओं को हमारे वीर सपूतों का पराक्रम दिखाई नहीं देता। कांग्रेस की इस बर्ताव पर पहले चार चरण के चुनाव में देश की जनता ने ठीक से सबक सिखा दिया है। यहां राजस्थान में भी 29 अप्रैल को जब वोट पड़े तो लोगों ने कांग्रेस को पानी पी पी करके सजा दी। कांग्रेस के एक बड़े नेता ने एक बयान दिया कि हमारे समय में भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई। उन्होंने जनता से सवाल किया की जब रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी तब किसी अखबार में स्ट्राइक जैसा नाम सुना था क्या। मोदी ने जनता पर भरोसा जताते हुए जीत का दंभ भी भरा। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं आप मुझे एक और मौका देने वाले है। उन्होंने कहा कि 2022 तक हर गरीब परिवार के पास पक्का मकान होगा। मोदी ने से आह्वान किया की 6 मई को सुबह पहले मोदी के लिए मतदान करें उसके बाद में जलपान करें।

Related Articles

Back to top button