राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन का पिछले 19 दिनों से चल रहा आंदोलन सोमवार देर रात मांगो पर सहमति बनने से समाप्त कर दिया गया। संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायतीराज विभाग के बीच सौहाद्र्ध पूर्ण वातावरण से वार्ता के बाद मांगो पर सहमति बन गई। वार्ता में कनिष्ट लिपिक भर्ती 2013 की बाधक शर्तो को हटाते हुये अन्य विभागों के पद पर पंचायतीराज संस्थाओं के मंत्रालयिक संवर्ग का कैडर रिव्यु करने के लिए आगामी पांच दिवस में वित विभाग को भिजवा दी जायेगी। जिलाध्यक्ष राकेश बराला ने बताया कि आन्दोलन के दौरान पिछले 19 दिनों से पंचायतीराज की विभिन्न योजनओं के कार्य प्रभावित हुये है । जिसकी भरपाई के लिये कार्मिकों द्वारा अब पूर्ण मनोयोग एंव दौगुने उत्साह के साथ कार्य करके भरपाई की जायेगी।