सीकर, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर राजस्थान द्वारा IT Day के अवसर पर 2023 पर Mega Job Fair 2023, 20 से 21 मार्च 2023 तक कॉर्मस कॉलेज कैम्पस, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यनारायण चौहान ने बताया कि आईटी जॉबफेयर के दौरान आईटी, आईटीएस, इंजिनियरिंग, बीपीओ, परामर्श, बैकिंग और वित, मैकेनिकल, इलेक्ट्रोनिक्स व इलेक्टि्रकल, खुदरा, दूरसंचार सहित विभिन्न अन्य सेक्टरों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगें।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस जॉब फेयर में 500 से अधिक कम्पनियां रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पंजीकृत हुई है। जॉब फेयर के दौरान रोजगार इच्छुक अभ्यर्थियों को उनके कौशल के अनुसार 10 हजार से अधिक रोजगार अवसर प्रदान करने का लक्ष्य लिया गया है। गत वर्ष विभाग द्वारा जोधपुर में आयोजित आईटी जॉब फेयर में भी 12 हजार से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाये गये थे। डीओआईटी सीकर टीम की ओर से विश्व विद्यालय एवं कॉलेज स्तर पर संपर्क कर अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभाग की तरफ से अब तक लगभग 3000 युवाओं का रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है। साथ ही अन्य युवाओं के पंजीकरण के अधिक प्रयास किये जा रहे है। जिले में संचालित तकनीकी महाविद्यालयों, संस्थाओं के बेरोजगार युवा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा उपलब्ध करवाये गये वेब-पोर्टल लिंक https://itijobfair.rajasthan.gov.in/quickregister के माध्यम से स्वंय घर बैठे सीधे ही पंजीकरण करवा सकते है।