3 जुलाई एवं 4 अक्टूबर 2021 को हुए समझौते को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
काली पट्टी बांधकर जताया जा रहा है विरोध, व्हाट्सएप ग्रुपों से लेफ्ट होते हुए ऑनलाइन कार्य का किया बहिष्कार
दांतारामगढ़ ( प्रदीप सैनी ) राजस्थान पटवार संघ के तत्वावधान उपशाखा दांतारामगढ़ के पटवारियों ने विभिन्न मांगों व समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया हैं कि राजस्थान पटवार संघ द्वारा अपनी समस्याओं एवं मांगों के संबंध में वर्ष 2021 में संघर्ष किया जिसके परिणामस्वरूप 3 जुलाई 2021 एवं 4 अक्टूबर 2021 को राज्य सरकार से समझौता हुआ। इन समझौतों की पालना के लिए समय-समय पर निवेदन किया गया था, लेकिन फिर भी अभी तक अपेक्षित सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई। राजस्थान पटवार संघ द्वारा 3 जुलाई एवं 4 अक्टूबर 2021 को हुए समझौते की पालना नहीं होने एवं आए दिन अल्प वेतनभोगी कार्मिकों पटवारियों के स्थानातरण दूर-दराज के जिला में किए जाने के विरोधस्वरूप अपने सात सूत्री मांग-पत्र को लेकर राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर के समक्ष प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार निमिवाल ने 14 नवम्बर से आमरण अनशन शुरू कर दिया हैं। सम्पूर्ण राजस्थान के पटवारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध किया जा रहा है, इसलिए प्रदेश नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 18 नवम्बर से ही सरकारी सूचना प्राप्ति हेतु बनाए गए समस्त सरकारी व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया ग्रुप्स लेफ्ट करते हुए समस्त ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया गया हैं। यदि 21 नवम्बर तक समझौते की पालना नहीं होती है तो विरोधस्वरूप उपखण्ड के समस्त पटवारी 22 नवम्बर को उपखण्ड कार्यालय के सामने 24 घंटे का धरना एवं अनशन करेंगे। इस दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहिताश सेपट, तहसील अध्यक्ष दांतारामगढ़ धनेश कुमार, संगठन मंत्री बजरंग लाल, महामंत्री विकास शर्मा, श्रीराम वर्मा, जितेंद्र सिंह एवं विक्रम बाजिया सहित अनेक पटवारी मौजूद रहे।