भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सरदारशहर उप चुनाव को लेकर लगाए गए पुलिस पर्यवेक्षक बंदी गंगाधर ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
चूरू, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव को लेकर लगाए गए पुलिस पर्यवेक्षक बंदी गंगाधर ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार में सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और उप चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदान एवं चुनाव प्रक्रिया शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हो तथा धनबल, भुजबल का दुरुपयोग नहीं हो। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के अवैध, अनैतिक व अनुचित साधनों का उपयोग चुनाव के दौरान नहीं होना चाहिए। इस दिशा में पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अनेक इलाकों की तुलना में काफी शांतिपूर्ण है लेकिन फिर भी चुनाव प्रक्रिया को गंभीरता से लें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण चुनाव हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। पुलिस की उपस्थिति इस प्रकार से पूरे चुनाव के दौरान रहे कि मतदाता बिना किसी भय व प्रलोभन के शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कर सकें। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया को लेकर फीडबैक लिया।
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने पुलिस पर्यवेक्षक को आश्वस्त करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा और निर्देशों की पालना करते हुए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि के लिए जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जा रही है तथा चुनाव में लगे पुलिस कार्मिकों को समुचित प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना के साथ अपने दायित्व निर्वहन के लिए निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी राजेंद्र मीणा, डीवाईएसपी इनसार अली सहित जिले के पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।
डीवाईएसपी इनसार अली ने बताया कि पुलिस पर्यवेक्षक ने सरदारशहर निर्वाचन क्षेत्र एवं विभिन्न बूथों का भ्रमण कर कानून व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया और क्षेत्र के बारे में जानकारी ली।
—