राजस्थान राजस्व मण्डल के अध्यक्ष वी.श्रीनिवास ने कहा है कि जिले में राजस्व प्रशासन को सुदृढ़ करने के लिए बेहत्तर प्रयास किये जायेंगे। निवास गुरुवार को अपनी चूरू यात्रा के दौरान कलेक्टर कक्ष में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 1955 के बाद प्रथम बार कलेक्ट्रेट कार्यालय चूरू का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों एवं कार्मिकों को कार्य के प्रति समर्पण भाव एवं कार्य में पारदर्शिता दर्शाने के लिए मुस्तैद किया जायेगा। अध्यक्ष ने कहा कि जिले में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि पट्टा वितरण कार्य एवं धारा-251 के तहत रास्ता प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के सार्थक प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्रामीणों के लम्बित अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार उपस्थित थे।