राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) के तत्वावधान में ब्लॉक कमेटी के नेतृत्व में दिया ज्ञापन
राज्य व्यापी नर्सेज संवर्ग के लम्बित 11 सूत्रीय मांगों के शीघ्र निराकरण करवाने की मांग की
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) ने मुख्यमंत्री के नाम दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी प्रतिभा वर्मा को राज्यव्यापी नर्सेज संवर्ग के लम्बित 11 सूत्रीय मांग पत्र पर शीघ्र वार्ता आयोजित करवाकर समाधान करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य में दिन-रात गांव ढ़ाणियों से शहरों तक में रोगियों की सेवा सुश्रुषा में जुटे नर्सेज, कोरोना वॉरियर्स की ज्वलंत एवं वर्षों से लम्बित जायज समस्याओं के समाधान हेतु संगठन द्वारा 3 फरवरी 2021, 22 जून 2021 एवं 14 सितम्बर 2022 को निरन्तर प्रेषित आग्रह ज्ञापनों के बावजूद विगत 4 वर्षों से सरकार के किसी भी सक्षम स्तर पर वार्ता तक आयोजित नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। आपात सेवाओं से जुड़े अतिमहत्वपूर्ण नर्सेज संवर्ग की जायज समस्याओं के प्रति अनवरत नजरअंदाजी एवं संवादहीनता के चलते मजबूरन ध्यानाकर्षण हेतु चरणबद्ध राज्यव्यापी आंदोलन का निर्णय करना पड़ा हैं। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) ने संलग्न मांग पत्र पर आगामी 8 दिसंबर 2022 तक सक्षम स्तरीय वार्ता आयोजित करवाते हुए समस्याओं का समाधान करवाने के लिए कहा है ताकि राज्य के नर्सिंगकर्मियों को कार्य बहिष्कार जैसे तीव्र आंदोलन के लिए विवश नहीं होना पड़े। इस मौके पर दांता ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुदयाल मीणा, ब्लॉक महासचिव अवतार खाण्डेकर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मदन लाल धायल, नर्सिंग ऑफिसर श्रवण लाल, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, निर्मल कुमार, दयाल चंद, चंद्रकला, सुनीता सहित अनेक नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे।