बिसाऊ, भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी आंदोलन ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान’’ अभियान में मंडावा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल कोलिण्डा के चुडेला गांव में ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान’’ अभियान के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया के नेतृत्व में ग्रामीणों को राजस्थान सरकार के फेल कार्ड वितरण किये गये। ढूकिया ने कहा कि काग्रेस की गहलोत सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। कर्ज में 19000 से ज्यादा किसानों की जमीन नीलाम आदेष जारी किये गये, फसल खराब होने पर कोई मुआवजा नहीं, किसान बाजरे की फसल एम.एस.पी. से नीचे बेचने पर मजबूर, 5 साल में किसानों को मिलने वाली बिजली के दाम दुगने हुए, लंबी वायरस से 12.30 लाख गौ माता प्रभावित समेत राजस्थान में खुलेआम भ्रष्टाचार, दलितों पर अत्याचार पर बोलते हुए राजस्थान कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। ढूकिया ने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की सीकर में जनसभा के लिए निमंत्रण दिया। इस अवसर पर बलवीर सिंह षेखावत, बीरबल राम तिलोटिया, हिरालाल जांगिड़, जगदीष प्रसाद मीणा, जय सिंह मीणा, चन्दगीराम तिलोटिया, ताराचन्द मीणा, महावीर प्रसाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।