एसएफआई ने विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] छात्र संगठन एसएफआई तहसील सचिव गोपाल बागड़ी ने प्रेस बयान जारी कर बताया मंगलवार को सरकारी महाविद्यालय में एसएफआई के विद्याधर डूकिया के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें मांग की गई की महाविद्यालय में पीजी में उर्दू ,इतिहास, राजनीतिक विज्ञान , समाजशास्त्र सहित अन्य विषय खोला जाएं व महाविद्यालय में बीकॉम बीएससी संकाय एवं एनसीसी शुरू की जाए । ज्ञापन में महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सीट व सेक्शन बढ़ाने ,महाविद्यालय की नियमित सफाई आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान शेखावाटी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष विजेंद्र ढाका, जिला उपाध्यक्ष संजय चौधरी, तहसील अध्यक्ष मामराज ढाका, उस्मान खान,समीर चौहान,साजिद खान, राजेन्दर रणवा ,बलबीर मील , रोहित ,आबिद पठान खिरवा, अफरास कुरेशी, अज़ीम खिलजी, वाहिद, जहीर डुडवा, अब्दुल्लाह आदि मौजूद थे।