विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगे
सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा 5 जून रविवार को सीकर आएंगे। निजी सहायक दीपक कुमार ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष लाम्बा 5 जून को दोपहर 2 बजे झुंझुनू से प्रस्थान कर सायं 4 बजे सीकर सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समान कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष लाम्बा सायं 5 बजे विनायक स्कूल सीकर द्वारा संचालित डिजिटल पत्रिका का विमोचन करेंगे इसके बाद सायं 5.30 बजे विनायक स्कूल सीकर द्वारा सम्मान समारोह में भाग लेंगे तथा सायं 6.15 बजे राजस्थान पत्रिका द्वारा प्रधानजी के जाव में आयोजित पाई समर कैम्प के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष लाम्बा सीकर से सायं 7.30 बजे रामजीपुरा खाचरियावास के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।