एसडीएम ने एसटीपी पर पानी निकालने के लिए तीनों मोटरें लगातार चालू रखने के निर्देश दिए
चूरू, आगामी मानसून के दौरान अतिवृष्टि की संभावनाओं को देखते हुए उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार ने शुक्रवार को गाजसर गिनाणी और एसटीपी का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि बरसात के दौरान गिनाणी के ओवरफ्लो होने से विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं तथा जनजीवन बाधित हो सकता है, इसलिए मानसून पूर्व से ही सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि ऐनवक्त पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। एसडीएम ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर पानी निकालने के लिए बनाए गए कुएं पर देखा कि तीन में से दो मोटरें खराब हैं, केवल एक मोटर ही चल रही है। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और कहा कि बरसात को ध्यान में रखते हुए दोनों मोटरों को ठीक करवाएं और तीनों मोटरों को लगातार चालू रखें। एसडीएम ने इस दौरान नगर परिषद एक्सईएन के साथ तहसीलदार धीरज झाझड़िया से कहा कि वे भू अभिलेख निरीक्षक और पटवारी के माध्यम से लगातार गिनाणी पर नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि मोटरें लगातार चालू रहें और किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हों। उन्होंने कहा कि क्षेत्रा की आवश्यकता के अनुसार यहां पर लगातार काम होना चाहिए ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान निकले तथा गिनाणी टूटने की आशंका से संभावित खतरा भी टल सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस कार्य को अत्यंत गंभीरता से लें क्योंकि एक बार स्थिति बिगड़ने के बाद कार्य मुश्किल हो जाता है और पूर्व तैयारी ही इसे नियंत्रित रखने का सबसे बेहतर तरीका है। इस दौरान इस दौरान तहसीलदार धीरज झाझड़िया, नगर परिषद एक्सईएन पूर्णिमा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, भू अभिलेख निरीक्षक महेंद्र गहलोत, मुकेश नेहरा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।