जिला मुख्यालय के मोदी रोड़ स्थित राजस्थानी इंग्लिश एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय का फेनटास्टिक फन फेयर 2018 का भव्य आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा, श्रीश्री 1008 बलदेवाचार्य महाराज व पुलिस उप अधीक्षक ममता सारस्वत ने विधिवत् रूप से फीता काटकर किया। वहीं भगवान गणेश की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मोदक का भोग लगाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य दिनेश सुण्डा, दयाशंकर अरड़ावतिया, मदन सिंह गिल रहे। संस्था सचिव सज्जन कुमार शर्मा, निदेशक नीरज शर्मा व प्रधानाचार्या मंजु शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ शर्मा ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को मोबाईल से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि मोबाईल एक ऐसी बीमारी है जो वर्तमान पीढ़ी को संस्कारों से विमुख कर रही हैं। मोबाईल का दुरूपयोग बच्चों व मां-बाप पर भी परेशानी का सबब बन रहा है। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए राजस्थानी इंग्लिश एकेडमी के सचिव सज्जन कुमार शर्मा, निदेशक नीरज शर्मा प्रधानाचार्या मंजु शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय स्टाफ को शुभकामनाएं दी। दाऊधाम कालाकोटा पीठाधीश्वर बलदेवाचार्य महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति बचाने के लिए नई पीढ़ी में संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। आचार्य ने फनफेयर जैसे आयोजन को बच्चों के सर्वांगीण विकास में सार्थक बताते हुए संस्था निदेशक व अध्यापक/अध्यापिकाओं से बच्चों को निरंतर प्रगति की ओर बढ़ाते हुए देश सेवा व विदेशों में अपने देश व समाज का परचम लहराने को पे्ररित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकगणों व अभिभावको ने सभी बच्चों के द्वारा फन फेयर में लगाई गई फुड स्टॉल पर तरह-तरह के व्यंजनों का भरपुर आनंद लिया। स्टॉल में विजेता रहे शिक्षकों व विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।