झुंझुनूताजा खबर

राजस्व न्यायालयों के फैसले अब इ-मित्र प्लस मशीन पर

राज्य सरकार अपनी सेवाओं को नागरिकों के घर तक पहुँचाने में कोई कसर छोडती नहीं दिख रही है. जिले में चल रहे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत नवलगढ़ Ž की नवलडी ग्राम पंचायत से जिले में एक नयी पहल की शुरुवात की गयी. इसके अंर्तगत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा स्थापित इ-मित्र प्लस मशीन पर एक नयी सेवा का शुभारम्भ किया गया जिसके माध्यम से न्याय आपके द्वारा शिविरों में हो रहे राजस्व न्यायालयों के फैसलों की नकल को नागरिक स्वयं ही र्निधारित शुल्क मशीन में जमा करा कर प्राप्त कर सकेगा. जिले में इस सेवा का आगाज राजस्व मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चौधरी तथा राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष वी. श्रीनिवास ने कलेक्टर के कोर्ट के एक फैसले की मशीन से नकल निकाल कर किया. जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि यह फैसला आज ही किया गया था तथा आज ही यह फैसला मशीन से डाउनलोड हेतु उपलŽध हो गया है. इस अवसर पर बोर्ड के सदस्य इन्द्रजीत राव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे पी बुनकर, अतिरिक्त जिला कल€टर एम आर बागडिया, उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीना, नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका व सूचना प्रोद्योगिकी के एसीपी घनश्याम गोयल तथा प्रोग्रामर विनोद कुमारी इत्यादि मौजूद रहे.
एसीपी गोयल ने बताया कि इ-मित्र प्लस मशीन बैंक एटीएम से मिलती जुलती मशीन है. जिस प्रकार बैंक के एटीएम से पैसे बिना बैंक जाए नागरिक द्वारा पैसे स्वयं आहरण किये जा सकते हैं, उसी प्रकार इ-मित्र प्लस मशीन पर भी बिना इ-मित्र की दूकान पर जाए नागरिक द्वारा सरकारी सेवाएँ स्वयं द्वारा ही प्राप्त की जा सकती है. वर्तमान में इस मशीन पर कोई भी व्यक्ति मूल निवास, जाति, जन्म, विवाह प्रमाण पत्र लेने के अलावा पानी, बिजली व टेलीफोन आदि के बिल भी जमा करवा सकता है. मशीन में राशि नगद अथवा एटीएम र्काड से जमा करवाई जा सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button