खेलकूदचुरूताजा खबर

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 01 सितम्बर से

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खेल प्रतिभाओं को तराशने की सोच के साथ आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 01 सितम्बर से आयोजित की जाएंगी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगवीर सिंह यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम में 01 सितम्बर को सवेरे 9 बजे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा।उन्होंने बताया कि 01 सितम्बर से 04 सितम्बर तक आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी की कुल 34 टीमों में 369 खिलाड़ी, टेनिस बॉल क्रिकेट की 35 टीमों के 457 खिलाड़ी, खो-खो की 16 टीमों के 108 खिलाड़ी, वॉलीबॉल की 24 टीमों के 186 खिलाड़ी, शूटिंग बॉल की 7 टीमों के 55 खिलाड़ी, फुटबॉल की 20 टीमों के 332 खिलाड़ी, रस्सा-कस्सी की 7 टीमों के 63 खिलाड़ी, एथलेटिक्स की 93 टीमों के 93 खिलाड़ी, बॉस्केटबॉल की 18 टीमों के 174 खिलाड़ी सहित इन 9 खेल प्रतियोगिताओं में कुल 1837 महिला व पुरूष खिलाड़ी भाग लेंगे। यादव ने बताया कि कबड्डी महिला वर्ग के लिए राजकीय गोयनका उमावि खेल मैदान, टेनिस बॉल क्रिकेट पुरूष वर्ग के लिए राउमावि खारिया व महिला वर्ग के लिए राजकीय गोयनका उमावि, वॉलीबॉल महिला वर्ग के लिए राजकीय गोयनका उमावि खेल मैदान, शूटिंग बॉल के लिए मनोरंजन क्लब, फुटबॉल पुरूष व महिला वर्ग के लिए लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी बिसाऊ, बालरासर तंवरान खेल मैदान, रस्सा -कस्सी के लिए राजकीय बागला उमावि खेल मैदान तथा कबड्डी पुरूष वर्ग, खो-खो, वॉलीबॉल पुरूष वर्ग, एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर एवं बॉस्केटबॉल के लिए जिला खेल स्टेडियम में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button