झुंझुनूताजा खबरराजनीति

सामाजिक सरोकार में भी आगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, हर तरफ हो रही है सराहना

रक्षाबंधन की शुरूआत शहीद की बहन से राखी बंधवाकर की

झुंझुनूं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने जिम्मेदारी मिलने के साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे है। लेकिन साथ ही साथ वे सामाजिक सरोकार भी ना केवल निभा रहे है। ​बल्कि कांग्रेस पदाधिकारियों से भी इसी तरह सामाजिक सरोकार निभाने की अपील कर रहे है। इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने रक्षाबंधन की शुरूआत शहीद इंद्रसिंह सैनी की बहन किरण, चचेी बहन प्रेम तथा रजवन से राखी बंधवाकर की। दिनेश सुंडा शहीद इंद्रसिंह सैनी के स्मारक स्थल पहुंचे। जहां पर देश की करोड़ों बहनों की सुरक्षा में जान गंवाने वाले इंद्रसिंह सैनी को नमन किया। इसके बाद उन्होंने शहीद की बहन से राखी बंधवाई और शहीद इंद्रसिंह की तरह एक भाई के रूप में बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर शहीद के भाई राजकुमार, युवा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष सैनी, बीसूका सदस्य लक्ष्मण सेनी, पूर्व पार्षद नवाब अली घोषी, श्रीराम सैनी, कृष्ण बराला, मनोज कुमार आदि मौजूद थे। इधर, सुंडा ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्षों, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष के साथ साथ अन्य पदाधिकारियों तथा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे ना केवल शहीद भाइयों की बहनों से, बल्कि अपने अपने पास पड़ौस में ऐसी बहनों से भी राखी बंधवाए। जिन्हें आज के दिन किसी भी कारण से भाइयों के सुरक्षा वचन से दूर रहना पड़ रहा हो। साथ ही संकल्प लें कि बहनों की सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए अपना हरसंभव सहयोग देंगे

Related Articles

Back to top button