जिला कलेक्टर संदेश नायक ने
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलेक्टर संदेश नायक मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रहे। उन्होंने गांव रतनसरा के राजीव गांधी सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में बने क्षतिग्रस्त उच्च जलाश्य की मरम्मत करवाने, कई स्थानों पर बिजली पोल में करंट आने की शिकायत दर्ज करवाई तथा किसानों ने जिला कलेक्टर के समक्ष मांग रखी कि कृषि विशेषज्ञ गांव में पहुंचकर उन्हें सरकारी योजनाओं से अवगत करवाए, ताकि लोग इनका लाभ ले सके। इसके पश्चात उन्होंने एसडीएम कार्यालय व पंचायत समिति कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण कर दोनों विभागों की फाइलों का अवलोकन किया। कलेक्टर कार्यालय के रीडर सोमवार को ही रतनगढ़ पहुंच गए थे तथा उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा मंगलवार को जिला कलेक्टर भी संबंधित ऑफिस पहुंचे तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर लगभग एक घंटे तक एसडीएम कार्यालय रूके। इस मौके पर एसडीएम गौरव सैनी, बीडीओ दिनेशचंद्र मिश्रा भी उपस्थित थे।