झुंझुनूताजा खबर

उदयपुरवाटी पंचायत समिति में आयोजित लॉटरी में हंगामा

सरपंच पद पर आरक्षण का हुआ निर्धारण

गुढ़ा गौड़जी, [ संदीप चौधरी ] उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह व पंचायत समिति सदस्य जयंत मूंड के बीच हुई नोकझोंक। पंचायत समिति सभागार में महिला सीट को लेकर हुआ हंगामा। 2015 में भी महिला सीट व 2020 में भी महिला सीट को लेकर हुआ हंगामा फिर से लॉटरी निकालने की कर रहे हैं मांग। पंचायत समिति सदस्य जयंत मूंड ने बताया कि कुछ जगह या निम्न गावों मे बार-बार एक ही सीट रिपीट हो रही है पंचायत समिति की लॉटरी नियम विरूद्ध हो रही थी जिसमें रोटेशन प्रक्रिया की पालना नहीं हो पा रही थी। पंचायत समिति सदस्य जयंत मूंड ने बताया कि हमने निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर को सरपंच पद आरक्षण में महिला का चक्र पूर्ण होने बाबत उपखंड अधिकारी के नाम हमने एक ज्ञापन भी लिखा है और महिला सीट की पुनरावृति को लेकर जब हमने एसडीएम साहब से पूछा कि साहब महिला सीट को बार-बार क्यों आवटित किया जा रहा है। तो उन्होंने बताया कि 50 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} महिलाओं का आरक्षण है इस कारण महिला सीट को आरक्षित किया जा रहा है। इतना पूछने पर ही उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी आग बबूला हो गए। और पंचायत समिति सदस्य जयंत मूंड, व रामवतार धीवा को फटकार लगाकर कहा की तुम बाहर हो जाओ वरना पुलिस द्वारा तुम्हें बाहर करना पड़ेगा। मूंड ने उपखंड अधिकारी पर भारतीय संस्कृति की पोशाक पर भी सवाल खड़े करने का आरोप भी लगाया।

उदयपुरवाटी पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंच पद पर आरक्षण निम्न प्रकार
आपको इस जानकारी में बतादें कि उदयपुरवाटी पंचायत समिति के किन किन गावों की रहेगी (सामान्य )की सीट बागोरा,जहाज, सराय, पापड़ा, चवरा, ककराना, पोषणा, धमोरा, सिंगनोर, रघुनाथपुरा, सीथल, बजावा, हासलसर इन गावों में सामान्य की सीट रहेगी (सामान्य महिला ) छापोली, मंडावरा, मणकसास, बाघोली, जोधपुरा, नेवरी, किशोरपुरा, दीपपुरा, ढाणीया भोड़की , छऊ, मैनपुरा, दूड़िया, बामलास, केड, गुढ़ा डहर, इन गांव की सामान्य महिला की सीट रहेगी आगे हम बात करते हैं ओबीसी सीट की (ओबीसी सीट )नांगल, टोडी, गुढ़ा बावनी, इंद्रपुरा, और बड़ागांव इन गावों में ओबीसी की सीट रहेगी आगे हम बात करें (ओबीसी महिला सीट) भोड़की, भाटीवाड, छावसरी, टिटनवाड इन गावों में ओबीसी महिला की सीट तय हुई है आगे बात करें (एस सी सीट) की जेतपूरा पौंख और गुड़ा में एससी की सीट तय हुई है (एस सी महिला) की सीट महिला सीट की बात करें खींवासर, गुढ़ा गोड़जी, और पंचलगी में एस सी महिला की सीट तय हुई है और आखिर में आता है (एसटी सीट) की जब हम बात करें तो एसटी सीट नाटास गांव के लिए तय हुई है।

Related Articles

Back to top button