सुजानगढ़ में
चूरू के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय बगडिय़ा अस्पताल का निरीक्षण किया। पीएमओ डॉ. महेश वर्मा ने राजकीय बगडिय़ा अस्पताल का निरीक्षण करवाते हुए कहा कि अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर सीएमएचओ ने कहा कि इस हेतु विभाग को लिखा जायेगा। दूसरी ओर जांचो के लिए नियुक्त कृष्णा लैब के लिए अलग से मरीजों के रक्त सैंपल लिये जाने की बात उठी तो सीएमएचओं ने कहा कि रक्त सैंपल एक ही जगह पर देने की आवश्यकता है, वो लैब में। दो जगह रक्त नमूना लेनेे की कोई आवश्यकता नहीं है। वहीं निरीक्षण के दौरान लैबर रूम में प्रसव कार्य में काम आने वाले औजारों पर धूल मिट्टी जमी देखकर भी सीएमएचओं खफा हुए। बायोमैट्रिक मशीन से हाजरी की जानकारी भी सीएमएचओ ने ली। वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सीएमएचओ ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत यह निरीक्षण किया गया है और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए पीएमओ को निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान डॉ. मैनपालसिंह, राजेश गौड़, राजवीर प्रजापत, नर्सिंग अधीक्षक छोटूसिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।