जिला मुख्यालय स्थित सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय महिला महाविद्यालय में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत बुधवार को वृक्षारोपण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नाथूलाल तथा प्रीतम सिंह के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओं तथा महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यो ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ पीडी जांगिड़ ने मानव जीवन में वृक्षों के महत्व तथा उपयोगिता के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहें। संकाय सदस्य डॉ डीपी मीना ने सभी छात्राओं को अपने जीवन में एक पेड लगाकर उसकी सार सम्भाल बरने का संकल्प दिलाया।