झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ईलाखर में प्रवेशोत्सव मनाया

सरस्वती माँ की पूजा कर विद्यालय की शुरूआत करते ग्रामीण व बच्चे

शिमला[अनिल शर्मा ] शून्य नांमाकंन बताकर अक्टुबर 2017 मे राज्य सरकार ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ईलाखर को बन्द कर दिया था। ग्रामीणों के 30 दिन के धरने के बाद विभाग ने 18 जुलाई को पुन: स्कूल को शुरू करने के निर्देश जारी कर दिये। 19 जुलाई गुरूवार को पुन: विधालय विधिवत रूप से शुरू हो गया। इस अवसर पर विद्यालय मे प्रवेशोत्सव मनाया गया। विद्यालय मे प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक विजयसिहं यादव ने स्वागत भाषण दिया। माँ सरस्वती की फोटो पर पुष्प अर्पित कर तथा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। विद्यालय मे प्रथम दिन 29 बच्चों ने प्रवेश लिया। इस अवसर पर किशनपुरा पीईईओ अशोक कुमार शर्मा, इन्द्राज स्वामी, श्रीचन्द स्वामी, ओमप्रकाश भालोठिया, अमरसिहं मान, फूलाराम, उपसरपंच प्रतिनिधि बनवारीलाल, सरजीत स्वामी, चन्दगीराम मान, रणजीत मान, प्रतापसिहं मान, चरणसिहं, भाताराम गुर्जर,सुभाष चन्द, जयनारायण, सोहनसिहं, दलीप, होशियारसिहं, निहालसिहं सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button