अजब गजबताजा खबरनीमकाथाना

200 फिट गहरे कुएं में कूदे राजकुमार को 4 दिन बाद जिंदा निकाला

हादसे में पैर हुआ डेमेज, लोगो ने निकाला बाहर ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

ककराना, [भरत सिंह कटारिया] निकटवर्ती ग्राम किशोरपुरा में गत चार दिन पहले बाकली ढाणी का 27 वर्षीय राजकुमार सैनी पुत्र सुरजाराम सैनी घर से लापता हो गया परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद शनिवार की रात्रि उदयपुरवाटी पुलिस थाने में गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज करवाई थी रविवार की दोपहर में परिवार के सदस्य पूर्णमल सैनी खोजता हुआ निकला तो डेरिया वाली ढाणी कुएं की तरफ देखा तो अचानक आवाज सुनाई दी । जिस के बाद लोग इकठे होने शुरू हो गए । इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर लॉरिंग मशीन और एंबुलेस बुलाई गई। ग्रामीणों की सहायता से लोरिंग मशीन के द्वारा एक घंटे की मस्कत के बाद बड़ी मुश्किल से सकुशल जिंदा निकाल लिया गया हालाकि इस हादसे में राजकुमार का एक पैर फेक्चर हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार कुएं की गहराई 200 फुट से अधिक बताई जा रही हैं। कुआ बिल्कुल सुखा और सतह के नीचे पत्थर और झरीले जानवर की सुमार है आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया की मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। इतनी गहराई से गिरने के बावजूद और चार दिन से भूखा प्यासा रहकर भी राजकुमार मौत के मुंह से बाहर आ गया ये एक तरह का कुदरत का करिश्मा है ऐसे हादसों में बचने के समाचार कम ही मिलते हैं । ग्रामीणों के अनुसार अराध्य देव भेरू जी महराज का करिश्मा बताया जा रहा है घायल राजकुमार को 108 के द्वारा गुढ़ा ले जाया गया जहा से उसे BDK अस्पताल झुंझुनूं रेफर कर दिया गया है राजकुमार के पैर के अलावा और कोई शरीर पर चोट नहीं हैं सुरेश मीणा किशोरपुरा ने प्रशासन से मांग की है ग्रामीण क्षेत्र में खुले कुएं पर जाल लगाने की मांग की है । इसने दिखाई बहादुरी अन्न फनन में लोरिंग मशीन की सहायता से सरदाराराम गहरे कुएं में उतर गए सांस दिखाते हुए राजकुमार को अपनी गोद में बिठाकर बाहर निकाल लाए । इस अवसर पर चंवरा चौकी इंचार्ज जीवणराम,पुलिस कर्मी कृष्ण,विकास मीणा,लीलाराम खटाना,सरपंच मोहन लाल सैनी,श्रवण सैनी,शीशराम ठेकेदार,बद्री प्रसाद सैनी,जीना सैनी,बंटी सैनी, जीतू सैनी,किशन सैनी,अभिजीत सिंह ,हरफूल सैनी,सुमेर सैनी,राजेश सैनी, विक्रम गुज्जर,महेश सैनी,दलीप सैनी,मुकेश गुजर, मामराज, रोहिताश सैनी,ईश्वर सैनी,मुकेश सैनी,लालचंद सैनी,राजेश सैनी मावंडा,राजेश,मनीष, सुभाष गुजर, भोलजी सैनी,नरेंद्र सैनी, छीतर सैनी,विक्रम खटाना, राजू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button