एआईसीसी कमेटी सदस्य कृष्णा पूनिया ने कहा कि प्रशासन के लोगों को राजनैतिक दवाब में गलत काम नहीं करना चाहिए उक्त विचार सादुलपुर के वार्ड 20 में आयोजित नुक्कड़ सभा में कृष्णा पूनिया ने कहे। जाफर नारनोली की अध्यक्षता में आयोजित सभा में पूनिया ने कहा कि सात माह बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है इसलिए अधिकारियों को बिना राजनैतिक दवाब के आम लोगों के काम शुरू कर देने चाहिए वरना ऐसे अधिकारियों को बख्सा नहीं जायेगा। उन्होने कहा कि अधिकारियों द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में कांग्रेेसी वार्डो में भेदभाव किया जा रहा तथा शहर में पीने का पानी दो-तीन दिन में दिया जा रहा है व हमारे हिस्से का पानी तारानगर को दिये जाने की तैयारी कर ली है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। शहर में सफाई व्यवस्था में भी हमारे क्षेत्रिय नेताओं व कार्यकर्ताओ के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा जिसें बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर वार्ड नम्बर 20 के दो दर्जन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सभा में गुलमान बुडाकिया, हाजी अलीेशेर, सीकन्दर जाटू, सुलेमान चौहान, सतपाल पाण्डिया, हुक्मीचन्द व हैदर अली आदि ने भी सम्बोधित किया। सभा का संचालन मुस्ताक प्रधान ने किया।