भाजपा जिला इकाई ने दिया ज्ञापन
भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं दुष्कर्म के मामलों के खिलाफ पार्टी की जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले 5 महीने में राजस्थान की कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम हुई है पिछले 25 दिनों में उदयपुरवाटी में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के 10 मामले सामने आए तथा थानागाजी में हुई घटना यह प्रदर्शित करती है कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है अपराधी खुलेआम बेखौफ घूम रहे हैं मावंडिया के नेतृत्व मे सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जिला कार्यालय से नारेबाजी करते हुए रैली के रूप मे कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंचे। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में महाराणा प्रताप जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई जिसमे सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, सभापति सुदेश अहलावत, नीता यादव, विमला चौधरी,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूडीवाल, सुभाष मावंडिया, प्रवक्ता संजय मोरवाल, सुमन कुल्हरी, ममता शर्मा, राकेश शर्मा, गोविन्द सिंह बगड़,महेश बसावतिया सहित जिले भर से पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। पार्टी जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने लोक सभा चुनाव के परिणाम पर पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए कहा कि एकदम सौ परसेंट पार्टी की जीत है कोई संशय नहीं है।