ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा श्रमिक कल्याणार्थ मुहैया सहायता राशि का श्रमिक सुदपयोग कर अपने जीवन स्तर को बेहत्तर बनावें।ग्रामीण विकास मंत्री रविवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद सभाकक्ष में श्रम विभाग द्वारा आयोजित श्रमिक कल्याणार्थ सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत श्रमिक कल्याणार्थ 387 श्रमिकों को 2 करोड़ 84 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि वितरित कर श्रमिकों से कहा कि वे इस सहायता राशि को प्रोत्साहन राशि समझ कर अपने जीवन स्तर को बेहत्तर बनावें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब, कमजोर व श्रमिक वर्ग के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि गत चार वर्षों में जिले में कुल 14 करोड़ 76 लाख रुपये की सहायता राशि श्रमिक कल्याणार्थ श्रमिकों को वितरित की गई है। जिले में आज चूरू ब्लॉक के श्रमिकों को एक करोड़ 26 लाख रुपये की सहायता वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा संचालित शुभ शक्ति योजनान्तर्गत 344 श्रमिकों को एक करोड़ 89 लाख 20 हजार, साधारण मृत्यु सहायता योजनान्तर्गत 40 श्रमिक परिवारों को 80 लाख एवं दुर्घटना मृत्यु सहायता योजनान्तर्गत 3 श्रमिक परिवारों को 15 लाख रुपये की सहायता मुहैया कराई गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जन कल्याणार्थ संचालित योजनाओं को श्रमिक जागरुक होकर अधिकाधिक लाभ उठावें। श्रम कल्याण अधिकारी राकेश कुमार ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार श्रमिक कल्याणार्थ दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर डॉ. वासुदेव चावला, चन्द्राराम गुरी, कन्हैयालाल शर्मा, जनप्रतिनिधिगण एवं श्रमिक व श्रमिक परिवार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अमजद तुगलक ने किया।