जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में
झुंझुनू पुलिस महानिदेशक राजस्थान के आदेशों की अनुपालना में जयपुर रेंज के 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों की तलाश हेतू टीम गठित की जा कर धरपकड़ की कार्रवाई के आदेश दिए गए थे जिसमें काफी चिन्हित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। इसी क्रम में झुंझुनू जिले में अमर सिंह उर्फ फणिया पुत्र महावीर प्रसाद जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी बाढ़की ढाणी थाना खेतड़ी को जो की सर्वाधिक 25 सक्रीय वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था को जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया और आठ नौ महीनों से सघनता एवं गहनता से तलाश कर आज मुखबिर के प्राप्त सूचनाओं के आधार पर इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी जेल से जमानत पर आने के बाद लगातार राजस्थान में व समीपस्थ राज्य में अपनी गैंग के साथ शराब की दुकानों को तोड़कर लूटने की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इनामी अपराधी अमर सिंह आदतन नकबजन व वाहन चोर है। यह अपनी गैंग के साथ वारदात स्थल की पूर्व में रेकी करते हैं तथा रात्रि के समय आसपास के जिलों व अन्य समीपस्थ राज्यों के सीमावर्ती जिलों में सुने शराब के ठेकों के ताले तोड़कर शराब चोरी करते हैं तथा ठेके पर कोई व्यक्ति मौजूद हो तो हथियार की नोक पर ठेके में मारपीट कर शराब लूट लेते हैं। लूटी शराब के परिवहन के लिए चोरी के वाहनों को काम में लिया जाता है। इस गैंग के सदस्य वारदात के दौरान तकनीकी साधनों जैसे मोबाइल इत्यादि का प्रयोग बिल्कुल नहीं करते थे तथा वारदात स्थल तक पहुंचने व निकलने के लिए मुख्य मार्गो से बचते हुए कच्चे मार्ग उपयोग करते थे। पुलिस पूछताछ में अनेक स्थानों पर की गई वारदातों के बारे में पता चला है।