स्वाधीनता दिवस पर
स्वाधीनता दिवस 2019 के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के 48 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि इस दौरान पीएचईडी एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, डीआरसीएचओ डॉ. सुनिल जांदू, एसीपी नवीन कुमार, तहसीलदार तारानगर तेजपाल गोठवाल, तारानगर विकास अधिकारी अजीत सिंह, लाछड़सर पीएचसी प्रभारी डॉ. मनीष तिवारी, सुजानगढ के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मैनपाल सिंह, भोजरासर प्रधानाचार्य चन्द्रकला, प्रधानाचार्य शरद कुमार शर्मा, झाड़सर छोटा प्रधानाचार्य मंजू तोगड़िया, पोलिटेक्निक कॉलेज प्रवक्ता जीतेन्द्र कुमार, सुजानगढ के वरिष्ठ अध्यापक पुरूषोतमलाल, रतनगढ की वरिष्ठ अध्यापिका भारती शर्मा, तहसील राजस्व लेखाकार मोहम्मद सलीम, कनिष्ठ अभियंता अशोक ढाका, सहायक प्रोग्रामर दीपक शर्मा, सूचना सहायक विनोद कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक महावीर प्रसाद, कनिष्ठ लिपिक शिल्पा स्वामी, कनिष्ठ सहायक रामेश्वरलाल राईका, ऑफिस कानूनगो सुरेन्द्र कुमार मीणा, भू-अभिलेख निरीक्षक संजय कुमार जोशी, भू-अभिलेख निरीक्षक खींवाराम, भू-अभिलेख निरीक्षक शिवकुमार, भू-अभिलेख निरीक्षक सुरेश कुमार नाई, एलआरसी पटवारी मनीषा, रिसार्स पर्सन रविश कुमार, गोठया बड़ी पटवारी राकेश पूनिया, पटवारी कुलदीप ज्याणी, पटवारी लीलाधर, पटवारी महेश कुमार रैगर, पटवारी नवरत्नमल नाई, पटवारी विकास जांगिड़, पटवारी विमला, पटवारी भगवती कुम्हार, पटवारी ईब्राहिम सोहिल, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार, ग्राम विकास अधिकारी हरलाल सिंह सुण्डा, एमआईएस मैनेजर राजेन्द्र गढवाल, छात्रा सिमरन, छात्रा अनिता कंवर, छात्र योगेन्द्र सिंह, खिलाड़ी महिमा शर्मा, खिलाड़ी बादल, पर्वतारोही भरत शर्मा, ट्रम्पेट प्लेयर आमीन भियानी, भामाशाह जासम खोखर तथा सामाजिक कार्यकत्र्ता लक्ष्मी मोदी को प्रशंसा पत्र प्रदान किया जायेगा।
जल शक्ति अभियान के लिए होंगे सम्मानित –
स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के 8 व्यक्तियों/ संस्थाओं को जल शक्ति अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा, सातड़ा के नत्थूराम स्वामी, लिछमणराम मेघवाल, ढाणी आशा के चम्पाराम, श्यामसुन्दर मित्तल, सुजानगढ के मरूदेश संस्थान, सरदारशहर के चान्दरत्न मिश्रा, गाजूवास सरपंच सुमन चारण को सम्मानित किया जायेगा।