सीकर

नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में 81 फुट तिरंगे के साथ निकाली रैली

खंडेला में सर्व समाज, भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल व विहिप द्वारा

खंडेला [अरविन्द कुमार] सीकर जिलें के खंडेला में सर्व समाज, भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल व विहिप द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में 81 फुट तिरंगे के साथ रैली निकाली गई। इससे पूर्व रावत अतिथि भवन के सामने वक्ताओ ने उपस्थित लोगों को सबोधित करते हुए बिल के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। और कहा यह बिल किसी भी समुदाय विशेष को लेकर पारित नहीं किया गया है। इसके बाद तिरँगा रैली भारत माता की जय, वन्दे मातरम,मोदी जिंदाबाद जैसे नारों के साथ प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई उपखण्ड कार्यालय पहुँची। जहाँ उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा गया। समर्थकों को सम्बोधित करते हुए सांसद सुमेधानंद सरस्वति ने कहा कि आज देश मे जगह जगह नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में एतिहासिक रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। विपक्ष पार्टी के लोगों द्वारा इस बिल को लेकर जनता में गलत संदेश दिया जा रहा है। यह बिल किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है। मोदी सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली है। कॉंग्रेस सरकार के समय भी यह बिल प्रस्तावित था। लेकिन कोंग्रेस सरकार की इस बिल को पारित करने की हिम्मत नहीं हुई। साथ ही गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान में इस कानून को लागू नहीं करने के सवाल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एक बात पर नही रहते बार बार बातों में परिवर्तन करते रहते हैं। पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा मोदी और अमित शाह की जोड़ी का यह फैसला देश के लिए ऐतिहासिक फैसला है। कोंग्रेस पार्टी और अन्य दल इसको लेकर सिर्फ लोगों में गलत अफवाहें फैला रहे हैं।

Related Articles

Back to top button