23 मई को ग्राम पीपली व 24 मई को ग्राम रीनू में
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] सेठ मदनलाल पालडीवाला फाउंडेशन नई दिल्ली एंव पीएचडी परिवार कल्याण प्रतिष्ठान नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान एवं पालडीवाला आईटीआई और पालडीवाला वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के सौजन्य से दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर 23 से 24 मई तक आयोजित होगा।
यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य राकेश मालवीय ने बताया कि 23 मई को ग्राम पिपली में एवं 24 मई को ग्राम पंचायत रिणु मे शिविर आयोजित किया जा रहा हैं । उन्होंने बताया कि दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में निःशुल्क जांच और दवाई का वितरण किया जाएगा। शिविर में डॉ. राकेश कुमार सैनी (जनरल फिजिशियन) और इंदर बाली सिंह की टीम द्वारा चिकित्सीय सेवाएं प्रदान को जायेगी । शिविर में बीपी,शूगर,एचबी की जांच भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पालडीवाला वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की और से युवाओं को विभिन्न स्किल डेवलपमेंट योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।