चुरूताजा खबरपरेशानी

बैरासर बड़ा में पानी की किल्लत, ग्रामीणों में आक्रोश

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सादुलपुर के क्षेत्र के बैरासर छोटा ग्राम पंचायत के गांव बैरासर बड़ा व मंझला में पिछले 15 दिन से पानी की किल्लत के चलते ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। भीषण गर्मी व लू के मौसम में पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। तहसील मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर स्थित दोनों गांवों में गर्मी की शुरुआत होते ही पानी की व्यवस्था गड़बड़ाने लगी।गांव के एडवोकेट रामनिवास गुर्जर, नरसिंह पूनिया, वेदपाल पूनिया, कृष्ण जांगिड़, प्रदीप भूकल, जयप्रकाश, इंद्रसिंह, मंजू, सुमन, सुशीला, रीना आदि ने बताया कि बैरासर बड़ा व मंझला में पानी की आपूर्ति मिठड़ी के पंप हाउस से की जा रही है। पिछले आठ-10 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है। जब भी पानी आता है, तो नाम मात्र की सप्लाई होती है।एडवोकेट गुर्जर ने बताया कि बैरासर बड़ा व बैरासर मंझला दोनों गांवों के करीब 600 घरों की आबादी पानी की किल्लत से जूझ रही है। महिलाएं रोजाना मटके लेकर नलों पर पहुंचती है, परंतु पानी नहीं आता। नलों पर रोजाना मटकों की कतारें लगी रहती है। गुर्जर ने बताया कि पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button