Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – फेसबुक स्पॉन्सर पोस्ट के मायने झुंझुनू में उपचुनाव तय !

झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में एक बार से फिर से चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

झुंझुनू, 15 दिन बाद लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने होंगे जिसके साथ ही केंद्र की सरकार की तस्वीर जहां साफ होगी वही इन परिणामों से प्रदेश के साथ स्थानीय राजनीतिक समीकरणों पर भी व्यापक असर देखने को मिलेगा। बात झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र की करें तो हाल ही में फेसबुक की एक पोस्ट को स्पॉन्सर किया जा रहा है जिसके चलते झुंझुनू में उपचुनाव होने के कयासों को और बल मिल गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं झुंझुनू से विधायक एवं झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे बृजेंद्र ओला के पुत्र अमित ओला की। इनकी फेसबुक प्रोफाइल को पेड स्पॉन्सर किया जा रहा है जिसके चलते एक बार फिर से झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है कि वर्तमान में न तो किसी भी प्रकार के बड़े चुनाव सामने हैं। ऐसे में इस स्पोंसर पोस्ट के मायने उपचुनाव से जोड़ कर देखे जा रहे है। क्या ओला परिवार अपनी जीत के प्रति इतना आश्वस्त है। क्योकि किसी भी चुनाव के समय राजनेताओ द्वारा अपनी फेसबुक प्रोफाइल को स्पॉन्सर करवाया जाता है। उसी प्रकार से अमित ओला की फेसबुक प्रोफाइल को स्पॉन्सर करवाया जा रहा है। इसके चलते इन ही चर्चाओं को और बल मिल गया है कि झुंझुनू में उपचुनाव होना अब तय है और ओला परिवार ने अभी से इस की तैयारी भी शुरू कर दी है। दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दे की झुंझुनू जिले में गत विधानसभा चुनाव में सिर्फ दो ही भाजपा विधायक विजयी होकर विधानसभा में दस्तक दे पाए थे। इस प्रकार से कांग्रेस इस पूरे जिले में तो सुदृढ़ है ही इसके साथ ही जो आठवीं विधानसभा सीट फतेहपुर की है उसमें भी कांग्रेस का विधायक है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा जातिगत समीकरणों में भी पिछड़ती हुई नजर आई थी।

कुछ जातियों की नाराजगी के चलते कांग्रेस को जहां बैठे-बिठाए फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा था। वही वर्तमान विधायक बृजेंद्र ओला के मिलनसार व्यक्तित्व ने भी इस मामले में अहम भूमिका अदा की और राजनीतिक विश्लेषकों का भी मानना है कि झुंझुनू में कांग्रेस यहां से जीत रही है। अब जिस तरीके से विधायक पुत्र अमित ओला की फेसबुक प्रोफाइल को स्पॉन्सर किया जा रहा है उसके चलते झुंझुनू में उपचुनाव होने की चर्चाओं को और अधिक बल मिल गया है। हालांकि यह बात अलग है कि कांग्रेस यहाँ से जीतती है वो वह अपना उम्मीदवार ओला परिवार के किसी व्यक्ति को बनाती है या किसी दूसरे व्यक्ति को। वही इन चर्चाओं के चलते भाजपा के नेता जो उपचुनाव में टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे उनके मन में भी एक बार फिर से विधानसभा जाने की आश चमक उठी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button