झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव : मतगणना की सभी तैयारियां पूरी अब कल नतीजों की बारी

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया; कल होगी काउंटिग

झुंझुनूं, झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को सुबह 8 बजे जिला मुख्यालय स्थित सेठ मोतीलाल कॉलेज में शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी शुक्रवार को मतगणना स्थल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना कक्ष, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, मीडियाकर्मियों की बैठक व्यवस्था, राउंडवार उद्घोषणा की व्यवस्था, अभ्यर्थियों के मतगणना एजेंट का प्रवेश एवं उनकी बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी व्यवस्था, पर्याप्त बिजली व्यवस्था, पार्किंग, आगमन, निर्गमन, पेयजल, कैंटीन, सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

यह रहेगी प्रवेश व्यवस्था –

मतगणना में लगे अधिकारीयों व कर्मचारीयों को गेट नंबर 2 से प्रवेश दिया जाएगा वहीं अभ्यर्थियों व एजेंट को गेट नंबर 3 से प्रवेश दिया जाएगा ।

यह रहेगा यातायात का डायवर्जन –

अति. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज के 100 मीटर की अवधि में नो-व्हीकल जॉन होगा। जिसमें किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अहिंसा सर्किल से रानी शक्ति मंदिर रोड़ से चूणा चौक तक वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। रानी शक्ति मंदिर में आने वाले दर्शनार्थी व मतगणना एजेंट अपने वाहन की पार्किंग मोतीलाल पीजी कॉलेज के दक्षिण पूर्व दिशा में स्थित मैदान में पार्किंग कर सकते हैं, वहीं मतगणना में नियुक्त कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग मोतीलाल स्टेडियम में पश्चिम दिशा में होगी। मंडावा, मलसीसर, चूरू, सीकर से आने वाले वाहन पीपली चौक होते हुए अहिंसा सर्किल तक आ सकते हैं। वहीं गुढ़ा, उदयपुरवाटी, पिलानी, चिड़ावा, बगड़ व मंड्रेला की तरफ से आने वाले वाहन अग्रसेन सर्किल से मंड्रेला बायपास होते हुए अहिंसा सर्किल तक आ सकते हैं। झुंझुनूं शहर के अंदर की तरफ यानी गांधी चौक की तरफ से सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज की तरफ वाहनों के आने पर प्रतिबंध रहेगा। गांधी चौक से वाहन पुराने बस स्टैंड होते हुए पंचदेव से अग्रसेन सर्किल, मंड्रेला बायपास होते हुए अहिंसा सर्किल तक आ सकते हैं। मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

Related Articles

Back to top button